मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालयों में बने बूथों का किया निरिक्षण

रामपुर, मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल ने विकास खण्ड चमरौआ के फैजुल्लानगर, अलीनगर जागीर एवं अलीनगर जूनबी ग्रामों में प्राथमिक विद्यालयों में बनाए गए बूथों का निरीक्षण किया। ग्राम फैजुल्लानगर के प्राथमिक विद्यालय में दो बूथ संख्या 307 एवं 308 बनाए गए हैं। कक्षों की स्थिति एवं पेयजल, साफ-सफाई ठीक पाई गई। विद्यालय के सामने एवं पंचायतघर के बराबर में कूड़े का ढेर एवं गन्दगी पाई गई जिसकी सफाई कराने के निर्देश पंचायत सचिव को दिए। ग्राम अलीनगर जागीर के प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या 281 एवं 282 बनाए गए हैं, जहाँ कक्षों की स्थिति ठीक पाई गई। पेयजल, साफ सफाई आदि व्यवस्थाएं ठीक पाई गई।
ग्राम अलीनगर जनूबी के प्राथमिक विद्यालय में बूथ सं 309 एवं 310 बनाए गए है। कक्षों की दीवार पर बूथ संख्या, नाम आदि स्पष्ट रूप से अंकित नहीं है जिसे पेंट से पुनः स्पष्ट लिखवाने के निर्देश पंचायत सचिव को दिए। कक्षों में पंखे नहीं चल रहे थे, जिन्हें दो दिवस में ठीक कराने के निर्देश प्रधानाध्यापिका को दिए गए। पेयजल, सफाई आदि ठीक पाई गई। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी चमरौआ उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.