रामपुर। मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल ने विकास खण्ड स्वार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वार का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरेश सिंह चौहान आदि स्टाफ उपस्थित पाया गया। कार्यालय परिसर में साफ-सफाई ठीक पाई गई।
उन्होंने विकास खण्ड के सभी कर्मचारियों को बुलाकर नियमानुसार एवं निष्ठा से ससमय कार्य करने के निर्देश दिए, सचेत किया कि किसी भी कार्य को लम्बित न रखा जाए, कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वार के निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा देवेश चौधरी एवं स्टाफ उपस्थित पाया गया। केन्द्र पर सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई जिस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि वह अधिशासी अधिकारी नगर पालिका स्वार से समन्वय करके सफाई व्यवस्था निरन्तर कराएं। स्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य गेट के पास मोटरसाईकिल आदि वाहन अस्त-व्यस्त स्थिति में खडे मिले, जिस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि यहां पार्किंग की शीघ्र व्यवस्था कराई जाए।
स्वास्थ्य केन्द्र पर 3 चिकित्सक तैनात बताए गए। ओपीडी में मरीजों की अधिकता है। प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं फार्मसिस्ट को सचेत किया कि दवा का वितरण केवल खिड़की से ही किया जाए। पैथोलोजी की दीवार पर मुफ्त में की जानी वाली जॉचों की सूची चस्पा नहीं पाई गई, जिसे तत्काल चस्पा कराने के निर्देश दिए गए। महिला वार्ड, एन.बी.एस.यू.आदि का भी उन्होंने निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था नहीं पाई गई फिर निर्देश दिए गए।