मुख्य विकास अधिकारी ने की ग्राम्य विकास व पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक

रामपुर।  मुख्य विकास अधिकारी श्री नंद किशोर कलाल की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण- प्रभारी परियोजना निदेशक, डीआरडीए द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 718 स्वीकृत आवास के सापेक्ष 714 आवास तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 में 3410 स्वीकृत आवास के सापेक्ष 3390 आवास पूर्ण कराये जा चुके हैं तथा शेष आवास तकनीकी एवं अन्य कारणवश अपूर्ण होना बताया गया। तकनीकी समस्या का निस्तारण काये जाने हेतु आयुक्त, ग्राम्य विकास, उ०प्र० लखनऊ को पत्र लिखा जा चुका है। अवशेष आवासों को पूर्ण कराये जाने हेतु अधोहस्ताक्षरी द्वारा सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को समस्त आवास शीघ्र ही पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल लक्ष्य / स्वीकृत आवास 478 के सापेक्ष 470 आवास पूर्ण होना बताया गया। अवशेष 8 आवासों में वि०ख० बिलासपुर के 2, विकास खण्ड शाहबाद के 4 एवं मिलक-सैदनगर का 1-1 आवास तकनीकी समस्या के कारण अपूर्ण हैं तथा शेष अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 75 प्रति० तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 में 88 प्रति मानव दिवस सृजित किये गये, जो काफी कम हैं। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रगति सुधारने तथा मास्टररोल जारी किये जाने के निर्देश दिए गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन स्वयं सहायता समूहों को स्टार्टअप फण्ड प्राप्त नहीं हुआ है, उन समूहों की डिमाण्ड जेनरेट करते हुए स्टार्टअप फण्ड दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा उपायुक्त, स्वतः रोजगार, को सभी बीएमएम के साथ बैठक कर पृथक से समीक्षा करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी श्रम रोजगार, मनरेगा द्वारा अवगत कराया गया कि योजनान्तर्गत विकास खण्ड शाहबाद एवं चमरौआ की मानव दिवस सृजन की स्थिति अत्यन्त खराब स्थिति में है, जिसे सुधार किये जाने हेतु खण्ड विकास अधिकारी चमरौआ एवं शाहबाद को निर्देशित किया गया। जनपद में 04 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जिसमें मनरेगा योजनान्तर्गत कोई कार्य नहीं कराया गया है, इस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतवार समीक्षा की गई, जिसमें खण्ड विकास अधिकारी स्वार द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत किशनपुर मौलागढ़ के ग्राम प्रधान की विरूद्ध कार्यवाही प्रचलित है, जिस कारण इस ग्राम पंचायत में मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य नहीं कराया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम प्रधान की पॉवर सीज हुए 20-25 दिन बीत चुके हैं, किन्तु समिति गठित किये जाने हेतु विकास खण्ड स्तर से पत्रावली प्रेषित नहीं की गई है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समिति के सदस्यों की सूची न प्रेषित किये जाने के सम्बन्ध में सहायक विकास अधिकारी (पं०) विकास खण्ड स्वार का अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने तथा कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया। मनरेगा योजनान्तर्गत महिला मानवदिवस की प्रगति कम पाई गई, जिस पर सभी खण्ड विकास अधिकारियों को महिला/अनुसूचित जाति के मानवदिवस की प्रगति में सुधार किये जाने हेतु हेतु निर्देशित किया गया तथा विकास खण्ड मिलक / शाहबाद को विशेष ध्यान दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मनरेगा योजनान्तर्गत 100 मानव दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की संख्या मात्र 60 है जो बहुत खराब है, इस पर प्रभारी उपायुक्त, श्रम रोजगार, मनरेगा द्वारा अवगत कराया गया कि 1475 परिवार ऐसे हैं जिन्होंने 80 दिन का मानव दिवस पूर्ण कर लिया है उन परिवारों को 100 दिवस पूर्ण कराये जायें, जिससे जनपद की प्रगति में सुधार होगा। मनरेगा योजनान्तर्गत वृक्षारोपण हेतु वन विभाग की नर्सरी से पौध उठान की स्थिति बेहद कम मात्र 48 प्रति है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा 20 जुलाई, 2024 से पूर्व शत-प्रतिशत पौध उठान का कार्य पूर्ण कर लिया जाये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में जिन जॉब कार्ड धारकों द्वारा 90 दिवस मजदूरी पूर्ण कर ली है उन जॉब कार्ड धारकों के श्रम विभाग से समन्वय स्थापित पर लेबर कार्ड बनवाये जाने हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा अवगत कराया गया कि 20 जुलाई, 2024 को वृक्षारोपण हेतु तिथि निर्धारित है। जनपद को संशोधित 2640000 वृक्षारोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस निर्धारित तिथि को ही लक्ष्य पूर्ण कराया जाये। वृक्षारोपण के समय का फोटो “मेरी लाईफ पार्टल’ पर “एक पेड़, मॉ के नाम अंकित कर हैस टैग करते हुए अपलोड करें।
नर्सरी से पौध उठान, गड्डे खुदाई आदि कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करते हुए वृक्षारोपण हेतु जगह का चिन्हांकन कर लें।
बैठक में जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, एपीओ मनरेगा, अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्ता विभाग, रामपुर एवं ब्लॉक मिशन प्रबन्धक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.