छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश को मिला अपने राज्य का मुखिया, राजस्थान के सीएम की कुर्सी पर किसका होगा राज

नोएडा। भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के नाम तय कर दिए हैं। अब बारी राजस्थान की है और जिस तरह से पार्टी ने MP और छत्तीसगढ़ में सीएम का चुनाव कर सबको चौका दिया वैसे ही राजस्थान के लिए भी बीजेपी की जरूर कुछ खास प्लानिंग होगी।

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा को जबरदस्त समर्थन मिला और पार्टी बहुमत के आंकड़े से काफी आगे निकल गई। पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय से पार्टी में इन तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा था। आखिरकार कल यानी रविवार 10 दिसंबर को पार्टी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का नाम तय किया और विष्णुदेव साय को राज्य की कमान सौंप दी।

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री चुने गए विष्णुदेव साय आदिवासी नेता हैं। वह चार बार सांसद रह चुके हैं, जबकि दो बार विधायक और दो ही बार छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी संभालने का अवसर उन्हें मिला है।

एक हफ्ते से भी ज्यादा समय तक चली माथापच्ची और बैठकों के दौर के बाद आज यानी 11 दिसंबर को आखिरकार मध्य प्रदेश को भी अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया। भारतीय जनता पार्टी ने बड़े-बड़े नामों के बीच सिर्फ तीसरी बार विधायक बने मोहन यादव को मुख्यमंत्री चुनकर सभी को चौंका दिया। ।
इस तरह से पार्टी ने छत्तीसगढ़ के लिए विष्णु और मध्य प्रदेश के लिए मोहन का चुनाव कर लिया है। यह दोनों ही नेता जल्द मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। लेकिन राजस्थान में अब भी पेंच फंसा हुआ है।

राजस्थान में भाजपा को अप्रत्याशित जीत मिलने के बाद राज्य में मुख्यमंत्री को लेकर लगातार चर्चाओं का दौर जारी है। मीडिया में भी तमाम नामों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। अब देखना होगा कि राजस्थान में क्या होता है। जिन चेहरों को लेकर मीडिया में चर्चा है, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, दीया कुमारी और बाबा बालकनाथ योगी के नाम प्रमुख हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.