Chhath Puja: दीवाली के बाद अब छठ का बेसब्री से इंतजार, सजने लगे घाट; नहाय-खाय से होगी शुरुआत

Chhath Puja 2024 छठ पूजा का पावन पर्व 5 नवंबर से शुरू हो चुका है। फरीदाबाद में छठ की तैयारियां जोरों पर हैं। छठ घाटों की साफ-सफाई की जा रही है और एक-दो दिन में घाटों में पानी भर दिया जाएगा। छठ पूजा समितियां भी छठ पूजा की तैयारियों में जुटी हुई हैं। बता दें यह चार दिनों तक चलने वाला त्योहार होता है।

फरीदाबाद। आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ का पांच नवंबर को नहाय-खाय से शुभारंभ किया जाएगा। छठ के पहले दिन घरों में चावल, लौकी तथा चने की दाल बनाई जाती है।

दाल-भात के सेवन के बाद लोग अगले दिन यानी छह नवंबर को खरना की तैयारी में जुट जाएंगे। सात को संध्या अर्घ्य है। आठ को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा का समापन किया जाएगा। छठ की तैयारी में सामाजिक संस्थाएं अभी से जुट गई हैं। छठ घाटों को संवारा जाने लगा है।

एक-दो दिन बाद से घाटों में भरा जाएगा पानी
एक-दो दिन बाद घाटों में पानी भरा जाएगा। एनआईटी, ओल्ड फरीदाबाद, बड़खल, बल्लभगढ़ के साथ ही ग्रेटर फरीदाबाद में भी छठ परंपरागत तरीके से मनाई जाएगी।

पूर्वी सेवा समिति की ओर से एसजीएम नगर के बौद्ध विहार पार्क के छठ घाट की सफाई शुरू की गई है। ऐसे ही भोजपुरी अवधी समाज की ओर से डबुआ कालोनी तथा पूर्वाचल विकास मंच के सदस्य सेक्टर तीन में छठ घाट संवार रहे हैं। छठ पूजा की तैयारी के चलते हमने पूजा स्थल की सफाई कर दी है। एक-दो दिन में घाट में पानी भर दिया जाएगा।
हमने सेक्टर-तीन नहर के पास छठ पूजा के आयोजन की तैयारी की है। यहां घाट को संवारा जा रहा है। सात नवंबर को संध्या अर्घ्य वाले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
सुदीश यादव, सेक्टर-तीन, पूर्वाचल विकास मंच।
चार दिन का होगा छठ महोत्सव
5 नवंबर-नहाय खाय
6 नवंबर-खरना
7 नवंबर-संध्या अर्घ्य
8 नवंबर-उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ का समापन

Leave A Reply

Your email address will not be published.