मिर्जापुर: महाकुंभ-2025 में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। अब तक 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु प्रयागराज संगम में डुबकी लगाकर मां विंध्यवासिनी के दरबार में दर्शन-पूजन कर रहे हैं। प्रतिदिन लाखों की संख्या में भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं, जिससे प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है।
प्रशासन की सख्त व्यवस्था
जनपद मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी मंदिर की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए SDM शक्ति प्रताप सिंह, CO चुनार मंजरी राव, नायब तहसीलदार सुरेंद्र प्रताप सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट, SHO विंध्य धाम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
SDM सदर गुलाब चंद्र ने संभाली व्यवस्था
SDM सदर गुलाब चंद्र ने श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने की जिम्मेदारी संभाली और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के आदेशानुसार प्रशासनिक अधिकारी लगातार श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हुए हैं।
संवाददाता: मंजय वर्मा, मिर्जापुर