रामपुर। जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।
शनिवार देर रात यात्रीकर अधिकारी श्री होरी लाल वर्मा के नेतृत्व में मानकविहीन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान 06 ओवरलोड वाहनों को सीज किया गया और 04 वाहनों का चालान काटा गया।
यात्रीकर अधिकारी श्री होरी लाल वर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियानों का उद्देश्य यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना और सड़क पर सुरक्षा को प्राथमिकता देना है।
परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन हो।