रामपुर: 16 फरवरी को जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों के सख्त पालन के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। वरिष्ठ संभागीय परिवहन अधिकारी (एसआरटीओ) राजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर मानक विहीन व ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान 6 ओवरलोड वाहनों को जब्त कर अजीतपुर थाने में सीज कर दिया गया, वहीं 12 अन्य वाहनों का चालान किया गया।
एआरटीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चेकिंग के दौरान दो अज्ञात वाहन चालकों ने ओवरलोड वाहनों को भगाने और परिवहन विभाग के वाहन को टक्कर मारने की कोशिश की। इस घटना के संबंध में थाना गंज में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और भविष्य में ऐसे विशेष अभियान लगातार चलाए जाएंगे।