बृजभूषण पर आरोप तय!जानें क्या बोले भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी सांसद

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोर्ट को बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सामग्री मिली है।दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार (10 मई) को बृजभूषण सिंह के खिलाफ 5 महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण मामले में आरोपों को तय कर लिया गया है। इसके चलते बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ IPC की धारा 354, 354A के तहत आरोपों को निश्चिच कर लिया गया है. इस फैसले के बाद महिला पहलवानों ने खुद को इंसाफ दिलवाने को लेकर अपना एक और कदम बढ़ाया है।जिस इंसाफ के लिए वो महीनों से सड़क से लेकर अदालत के बाहार प्रर्दशन कर रही थी अखिरकार उसको लेकर महिला पहलवानों को बहुत बड़ी राहत मिली है। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पुलिस ने 15 जून, 2023 को चार्जशीट दायर की थी।

बृजभूषण सिंह आरोप तय होने के बाद उनका पहला रिएक्शन भी सामने आया है। बृजभूषण सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘प्रथम दृष्टया आज कोर्ट ने चार्ज क्लेम किया है। चार्जशीट पहले लगी थी, मैंने उसे प्रोटेस्ट किया था, मैंने उसे नहीं माना और एक केस को छोड़कर बाकी उन्होंने चार्ज क्लेम किया है’।

बृजभूषण ने आगे कहा, ‘न्यायपालिका के निर्णय का मैं स्वागत करता हूं और अब मेरे लिए रास्ते खुल गए, क्योंकि जब चार्ज पर आप अपनी बात रखते हैं तो कोई सबूत या कोई गवाह, कोई साक्ष्य आप अलग से नहीं रख सकते। जो पुलिस ने चार्ज में लगाया है, उसी के इर्द-गिर्द आपको रहना पड़ता है’। उन्होंने कहा कि ऑप्शन खुले हैं, इस प्रकरण को फेस किया जाएगा।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.