नई दिल्ली। देश में पांचवें फेज की वोटिंग सोमवार (20 मई) को संपन्न हो चुकी है. बिहार में भी पांचवें चरण में हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सारण समेत 5 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए. सारण लोकसभा सीट पर हुए 5वें चरण के मतदान के बाद मंगलवार (21 मई) को दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. इस झड़प में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि सोमवार को सारण के कुछ मतदान केंद्रों पर हंगामा हुआ था और मारपीट की घटना हुई थी. घटना के बाद इलाके में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. पुलिस ने BJP के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया है.
क्या थी विवाद की वजह?
RJD की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के एक मतदान केंद्र के पास पहुंचने के बाद BJP के कार्यकर्ता भड़क गए. इसके बाद हालांकि पुलिस ने मामले को निपटा दिया था और शांतिपूर्ण चुनाव कराने का दावा किया. इस मामले में मंगलवार को एक बार फिर विवाद बढ़ गया. छपरा के भिखारी ठाकुर चौक के पास गोलीबारी हुई जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और दो व्यक्ति घायल हो गए. घायलों को पटना रेफर कर दिया गया है.
2 लोग अस्पताल में भर्ती
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि RJD और BJP कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ था. उसी विवाद में कुछ लोगों ने गोलीबारी की. तीन लोगों को गोली लगी है, जिसमें एक की मौत हो गई है. दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. क्षेत्र में तनाव व्याप्त है.