चंद्रकांता महाविद्यालय ने “मतदाता जागरूकता अभियान” के अंतर्गत किया रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

सिकंदराबाद – चंद्रकांता महाविद्यालय में प्रशासन द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में ‘मतदाता जागरूकता अभियान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का आरंभ सम्माननीय अतिथिगण द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा पुष्प अर्पित कर किया गया | कॉमर्स विभाग के अशोक कुमार ने छात्र/छात्राओं को फार्म-06 के आनलाइन और आफलाइन भरने की प्रक्रिया को बहुत सरल तरीके से समझाया और 50 से अधिक छात्र-छात्राओ के आफलाइन और 10 से ज्यादा छात्र-छात्राओ ने आनलाइन मोड से फार्म भरवाया|

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विप्लव ने मतदान के अधिकार को अपने कर्तव्य के रूप में पूरा करने की सलाह दी और कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण अंग है अत: हमें अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करना चाहिए| मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रंगोली( RANGOLI) प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। रंगोली( RANGOLI) प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया| इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे|

Leave A Reply

Your email address will not be published.