चंडीगढ़ : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आमरण अनशन खत्म करने की घोषणा, अगली बैठक 14 फरवरी को

चंडीगढ़ : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना आमरण अनशन खत्म करने की घोषणा की है। केंद्र सरकार की टीम से आज हुई बातचीत के बाद डल्लेवाल ने यह कदम उठाया और साथ ही उन्होंने मेडिकल असिस्टेंट लेने के लिए भी राजी हो गए।

किसान नेताओं और सरकार के बीच वार्ता:

पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए थे। हालांकि, अब सरकार और किसान नेताओं के बीच बातचीत को लेकर सहमति बन गई है। केंद्र सरकार की टीम ने खनौरी बॉर्डर पर किसान नेताओं से मुलाकात की, जिसमें भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) सिद्धूपुर के नेता काका सिंह कोटड़ा और अभिमन्यु कोहाड़ भी मौजूद थे।

14 फरवरी को होने वाली बैठक:

केंद्र सरकार ने किसानों की मांगों पर चर्चा करने के लिए अगली बैठक 14 फरवरी को चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट में आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह बैठक शाम पांच बजे होगी, जिसमें किसान और केंद्र सरकार के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

केंद्र सरकार की टीम का प्रस्ताव:

केंद्र सरकार की टीम ने इस बैठक में किसानों की मुख्य मांगों पर विचार-विमर्श किया। टीम किसानों के साथ बातचीत के लिए खनौरी बॉर्डर पर पहुंची थी, और इस दौरान एक घंटे तक बैठक चली, जिसमें किसानों के मुद्दों पर चर्चा की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.