- रिपोर्ट: मंजय वर्मा
विन्ध्याचल, मीरजापुर। चैत्र नवरात्र मेला-2025 के प्रथम दिवस (30 मार्च 2025) पर विन्ध्याचल धाम में माँ विन्ध्यावासिनी के दर्शन-पूजन हेतु भारी संख्या में श्रद्धालु पहुँचे। मेले में सुरक्षा व्यवस्था व सुगम दर्शन को सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा ने स्वयं मेला क्षेत्र का भ्रमण किया और पैदल गश्त कर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी का निरीक्षण किया।
एसएसपी सोमेन बर्मा ने तैनात पुलिस बल का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें मुस्तैदी से ड्यूटी निभाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया तथा स्वयं श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध कराते हुए सुगम दर्शन में सहयोग किया।
मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के माँ विन्ध्यावासिनी के दर्शन कर सकें।