चेयरमैन फात्मा रजा ने सी बी एस फिटनेस जिम का फीता काटकर किया उद्घाटन

बदायूं। नगर के छोटे सरकार रोड मंडी के सामने कबूलपूरा मंजर पीर जी के बेटे अंजर अली द्वारा सी बी एस फिटनेस जिम खोला गया जिसका चेयरमैन फात्मा रजा द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। वहां उपस्थित लोगों ने चेयरमैन फात्मा रजा का फूलमालाओं से स्वागत किया गया।
चेयरमैन फात्मा रजा ने कबूलपुरा की जनता से कहा कि आपके यहां एक अच्छी पहल हुई है, आप लोग ज्यादा से ज्यादा जुड़े और अपने शरीर को स्वस्थ रखें।
अंत में चेयरमैन फात्मा रजा ने इस कार्यक्रम में बुलाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिम संचालक अंजर पीर जी सुपुत्र मंजर पीर जी , अशरफ पीर जी, जावेद पीर जी सैफ ,पप्पन पीर जी ,मुश्शी खान ,आजम खान , जाहिद खान , गुड्डू खतीव जी ,मौलाना इश्तियाक आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.