नई दिल्ली ( डॉ एम पी भार्गव ) केंद्र सरकार ने शुक्रवार को देश के लगभग एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी राहत दी है। केंद्रीय कैबिनेट ने महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।
अब 1 जनवरी से महंगाई भत्ते की दर 53% से बढ़कर 55% हो गई है। इस फैसले की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस ब्रीफिंग में दी।
गौरतलब है कि पिछले साल दिवाली के अवसर पर भी केंद्र सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी की थी। सरकार के इस फैसले से लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सीधा लाभ मिलेगा।