CBSE Board Result 2024: शिखर शिक्षा सदन की मिस्टी ने मुजफ्फरनगर में चौथा स्थान पाया 

मिस्टी प्रजापति
मिस्टी प्रजापति

मीरापुर। शिखर शिक्षा सदन की छात्रा मिस्टी प्रजापति ने CBSE बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10 की परीक्षा में 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके गत वर्ष के मीरापुर टॉपर अक्षांत सिंह पवार के 98% अंकों को पीछे छोड़ते हुए ज़िला मुज़फ्फर नगर में चौथा स्थान प्राप्त करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

अक्षांत सिंह पंवार भी ट्रिपल एस का ही छात्र रहा है।मिस्टी ने गणित जैसे महत्वपूर्ण विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त किए हैं।मिस्टी प्रजापति ने बताया कि यह मेरे माता पिता के आशीर्वाद और शिक्षकों के मार्गदर्शन के कारण ही संभव हो सका है।विद्यालय परिवार मिस्टी को ढेरों शुभकामनाएं देता है और भविष्य में नई ऊँचाइयों को प्राप्त करने की अपेक्षा करता है।विद्यालय चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा,निदेशक राजेश कुमार शर्मा और प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने मिस्टी के साथ साथ सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.