22 से 24 जुलाई तक बनाए जाएंगे सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के लिये कैशलेस चिकित्सा सुविधा के कार्ड

बदायूँ। वरिष्ठ कोषाधिकारी विकास चौधरी ने अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी स्टेट हेल्थ एजेन्सी-आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना स्टेट हेल्थ एजेन्सी उ०प्र० 10 अशोक मार्ग हजरतगंज लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जानकारी देते हुए बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अन्तर्गत उ०प्र० राज्य के सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों एवं उनके आश्रितों के कैशलेस चिकित्सा कार्ड बनाये जाने हेतु तीन दिवसीय अभियान चलाते हुये समस्त से०नि० सरकारी सेवकों का पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजनान्तर्गत आवेदन/ई-केवाईसी पूर्ण करवाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसके अनुपालन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अन्तर्गत सरकारी/राज्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के लिये कैशलेस चिकित्सा सुविधा का कार्ड बनाये जाने हेतु विकास भवन परिसर में 22 से 24 जुलाई 2024 तक 03 दिवसीय कैम्प / अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त राजकीय सेवानिवृत्त कर्मचारियों से अपेक्षा की गई है कि वह इन 03 दिवसों में प्रातः 11 बजे से 03 बजे तक विकास भवन परिसर में कैशलेस चिकित्सा कार्ड बनवाने हेतु उपस्थित होने का कष्ट करें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.