नीमराना में क्रूड ऑयल चोरी का मामला, पाइपलाइन में वॉल्व लगाकर की जाती थी चोरी

शाहजहांपुर में पाइपलाइन से क्रूड ऑयल चोरी की घटना

नीमराना: कोटपूतली-बहरोड़ जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे 48 पर बेलनी मार्ग के पास एक खेत से इंडियन ऑयल की पाइपलाइन से क्रूड ऑयल चोरी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने गड्ढा बनाकर पाइपलाइन में वॉल्व लगाकर क्रूड ऑयल की चोरी की थी।

चोरी के लिए बनाए थे सीमेंट के ब्लॉक से कमरे
आरोपियों ने इस चोरी को अंजाम देने के लिए खेत में चारों तरफ सीमेंट के ब्लॉक से ऊंची दीवार और दो कमरों का निर्माण किया था। एक कमरे में 8 फीट गहरी और 4 फीट चौड़ी खुदाई की गई, जहां वॉल्व लगाकर क्रूड ऑयल चोरी किया जाता था। हालांकि, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए।

26 दिसंबर को कम प्रेशर के बाद हुआ संदेह
जयपुर एसओजी के डीएसपी शिव कुमार भारद्वाज ने बताया कि बेलनी मार्ग पर शाहजहांपुर निवासी कैलाश चंद के खेत से गुजर रही इंडियन क्रूड ऑयल की पाइपलाइन, जो गुजरात से हरियाणा जा रही थी, में 26 दिसंबर को कम प्रेशर आने के बाद अधिकारियों को संदेह हुआ। इसके बाद जांच शुरू की गई और पता चला कि इस खेत को ऑयल चोरी माफियाओं ने अगस्त 2024 में 15 हजार रुपए महीने के किराए पर हिसार निवासी अर्जुन राम के नाम से लिया था।

जांच एसओजी को सौंपी गई
मामला दर्ज होने के बाद, पुलिस ने जांच की जिम्मेदारी एसओजी को सौंप दी है। पुलिस इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.