उम्मीदवार आदर्श आचार संहिता की करें अनुपालना: एसडीएम राजेंद्र कुमार

नगर परिषद चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक सम्पन्न करने की अपील

ऐलनाबाद,(एम.पी. भार्गव)। नगर परिषद चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए सभी उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की गई है। रिटर्निंग अधिकारी नगर परिषद चुनाव एवं एसडीएम राजेंद्र कुमार ने वीरवार को लघुसचिवालय में उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की।

आदर्श आचार संहिता की अनुपालना पर जोर

इस बैठक में एसडीएम राजेंद्र कुमार ने सभी उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों से आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करने और मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सभी को पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करना चाहिए।

चुनाव खर्च और प्रचार नियमों की जानकारी

बैठक में खर्च पर्यवेक्षक ने चुनाव में होने वाले खर्च और उसका लेखा-जोखा रखने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। एसडीएम राजेंद्र कुमार ने कहा कि प्रधान पद के लिए 20 लाख रुपए और पार्षद पद के लिए 4.5 लाख रुपए की चुनाव खर्च सीमा निर्धारित की गई है।

चुनाव प्रचार के लिए नियमों की जानकारी

उन्होंने कहा कि उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिए प्रचार सामग्री केवल निर्धारित स्थानों पर ही अनुमति के साथ लगाएं। इसके साथ ही चुनाव प्रचार में वाहन का इस्तेमाल करने के लिए अनुमति लेना आवश्यक है। चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी केवल सुबह 6 बजे से शाम 10 बजे तक उचित ध्वनि नियंत्रण के साथ प्रचार कर सकते हैं।

मतदान और मतगणना की तिथियाँ

एसडीएम ने जानकारी दी कि नगर परिषद चुनाव के लिए मतदान 2 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगा और मतगणना 12 मार्च को की जाएगी। इस अवसर पर तहसीलदार भवनेश कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.