नशा मुक्ति जागरूकता के लिए स्कूलों में चला रहे अभियान: मेरा भारत नशा मुक्त भारत मेरा शहर नशा मुक्त गाँव
मोदीनगर। आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारे देश मे हर घंटे में एक व्यक्ति नशीले पदार्थों के प्रयोग के कारण आत्महत्या कर रहा है। एक वर्ष में भारतवर्ष में 10 हजार से ज्यादा लोग आत्महत्या करते हैं।
आदर्शनगर स्थित बह्माकुमारीज़ सेवा केन्द्र प्रभारी नीतू बहन और माउंट आबू से पधारे यशवंत भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023 से वे नशामुक्ति अभियान के लिए निकले हुए हैं। उनके देशभर के 1000 केंद्रों के 30000 लोग इस अभियान में रात दिन लगे हुए है। अभियान के तहत टीम विभिन्न स्कूल कॉलेजों में जाकर छात्रों को नशे के साइड इफेक्ट बताते हुए उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करते हैं।
उन्होंने बताया कि हर रोज, हमारे देश में 5500 बच्चे जिनकी आयु 14 से 18 वर्ष के बीच में है, नशीले पदार्थ लेने वालों की भीड़ में शामिल हो जाते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, पूरे विश्व में 30 लाख लोगों की मृत्यु शराब पीने के कारण हो जाती है। इसके साथ ही शराब 200 से अधिक बीमारियों का कारण है।
भारतवर्ष में हर 8 सेकंड में एक व्यक्ति, एक दिन में 3750 और एक वर्ष में 13.5 लाख लोगों की तंबाकू के नशे के कारण मृत्यु हो जाती है। 90% मुंह का कैंसर खाने के तंबाकू से होता है।
उन्होंने बताया कि एक बीड़ी या एक सिगरेट का सेवन आपकी आयु को 11 मिनट तक कम कर देता है और 90% फेफड़ों का कैंसर इसके कारण होता है। निष्क्रिय धूम्रपान के कारण प्रतिवर्ष विश्व में 12 लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है। उन्होंने अपील की कि स्वयं परमात्मा द्वारा सिखाई गई प्राचीन राजयोग जीवन शैली को अपनाकर आप सदा के लिए नशे की गुलामी से मुक्त हो सकते हो।
इस अवसर पर योगेंद्र कुमार शर्मा, सुमित वर्मा , ब्रह्माकुमारी कुंतेश आदि मौजूद रहे।