- रिपोर्ट: दानवीर सिंह
आसफपुर, 8 दिसंबर 2024: अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बदायूं पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी आसफपुर की टीम ने गांव सीकरी में छापा मारकर 42 पाउच देशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार युवक की पहचान
गिरफ्तार युवक की पहचान मेघ सिंह पुत्र दीनदयाल निवासी गांव सीकरी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, मौके पर मेघ सिंह के पास से 42 पाउच अवैध देशी शराब बरामद की गई।
मुकदमा दर्ज
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 368/24 के तहत धारा 60 आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई बदायूं पुलिस अधीक्षक और पुलिस क्षेत्राधिकारी बिसौली के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
पुलिस टीम की भूमिका
इस अभियान में हेड कांस्टेबल चंद्र शेखर और कांस्टेबल सचिन कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।
जनता से अपील
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि अवैध गतिविधियों की जानकारी देने में सहयोग करें और समाज में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें।