जीवन उत्थान सेवा समिति व शिव आरोग्य हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में लगाया शिविर

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में की 95 की जांच

सिकंदराबाद। गुरुवार को जे0एस कॉलेज में जीवन उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में शिव आरोग्य हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य चेकअप शिविर लगाया गया। जिसमें करीब 95 शिक्षकों और छात्रों के स्वास्थ्य की जांच चिकित्सकों द्वारा की गई। शिविर का शुभारंभ प्राचार्या डॉ स्वप्ना उप्रेती ने विधिवत किया। शिविर में चिकित्सकों ने शुगर, बीपी सहित अन्य बीमारियों की निशुल्क जांच की । डायरेक्टर डॉ अमित अधाना व डॉ कुशलेन्द्र के द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया। डॉ अमित अधाना ने बताया कि जीवन में स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योग करना चाहिए।

उन्होंने बताया कि आयुर्वेद में हर बीमारी का इलाज है। इस मौके पर कॉलेज में करीब 100 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य चेकप किया गया। शिविर के आयोजन में जीवन उत्थान सेवा समिति के नलिन सोलंकी, सुधीर सोलंकी, प्रशांत सिंघल ,सजल गर्ग, हेमंत कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.