रामपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रतिनिधियों के बीच पहुँचे कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना रामपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रतिनिधियों के बीच पहुँचे।  रामपुर जनपद के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “मोदी जी का आवाहन है, हर बूथ पर चाहिए 370 वोट जोड़ा, हर बार से।। ये वो 370 वोट होगे जो पंडित दिन दयाल जी के लिए श्रद्धांजलि के रूप में अर्पित होंगे”।
चुनाव आयोग की लॉन्च करी गई वाटर अप का इस्तेमाल करके, जिनका भी वोट न मिल रह हो, पर्ची न मिल पा रही हो, उनका वोट अवश्य ढूंढ कर, निकाल कर दे।
हर छोटे बड़े कार्यकर्ता को सम्मान मिले और हर लाभार्थी को भी आप सम्मान दें और सम्मान के साथ ही वोट की अपील करें।
मोदी जी ने उत्तर प्रदेश के लिए अपने जैसा ही सिपाही दिया है जो की सुबह से रात तक प्रदेश वासियों के लिए काम कर रहे हैं, जिनका लक्ष्य सिर्फ राज्य में सुशासन बनाए रखना और जनता के बीच विकास को पहुंचना है।।
CAA के विषय पर भी मंत्री जी ने सबको संबोधित किया और इस कानून को ऐतिहासिक बताते हुए कहा एक वक्त पाकिस्तान में 14% से ज्यादा हिंदू समुदाय के लोग थे आज कुल 2% भी नहीं रहे, इस कानून की आवश्यकता बहुत पहले से थी।
बैठक में राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, सांसद घनश्याम सिंह लोधी, विधायक आकाश सक्सेना, मति राज बाला, जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू, पूर्व राज्य मंत्री सूर्य प्रकाश पाल, लोकसभा सह प्रभारी मंजू दिलेर, पूर्व विधायक बीना भारद्वाज, काशीराम, युसूफ अली, लोकसभा संयोजक सुरेश गंगवार, सह संयोजक मोहन लाल सैनी, विधानसभा प्रभारी और संयोजक सौरभ पाल सिंह, दिलीप अरोड़ा, रोहताश मौर्या, जागेश्वर दयाल दीक्षित, सुरेश बाबू गुप्ता, विवेक पांडे, नरेंद्र सिंह, चंद्र प्रकाश शर्मा, भारत भूषण गुप्ता,ब्लॉक प्रमुख हरिबाला यादव, कुलवंत औलख, मोहित सैनी, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र चौधरी, संजय यादव, टेकचंद गंगवार, कृष्ण अवतार लोधी, नगर पालिक चेयरमैन चित्रक मित्तल, दिनेश गोयल, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, जिला महामंत्री अशोक बिश्नोई, जिला उपाध्यक्ष पंकज लोधी, अनुज सक्सेना, मोहन लोधी, जगपाल यादव अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.