बक्सर: 2बीकेयर फाउंडेशन ने आचार्य शिवपूजन सहाय की 61वीं पुण्यतिथि मनाई

बक्सर: 2बीकेयर फाउंडेशन ने हाल ही में आचार्य शिवपूजन सहाय की 61वीं पुण्यतिथि बड़े धूमधाम से मनाई। इस मौके पर फाउंडेशन की संस्थापक प्रियंका श्रीवास्तव (पत्नी चंदन श्रीवास्तव) ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्य अतिथि संतोष निराला की उपस्थिति से कार्यक्रम हुआ सफल
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के पूर्व मंत्री संतोष निराला ने इस आयोजन में भाग लिया और इसे सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही, भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के नेता प्रदीप दुबे जी का भी आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुई
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और आचार्य शिवपूजन सहाय की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, शिक्षाविद, और कवियों ने सहाय जी की संपादित गद्य-पद्य रचनाओं और उनकी कहानियों का उल्लेख किया। साथ ही, उनके गांव के प्रति समर्पण और मानसिकता पर भी चर्चा की गई।

सम्मान समारोह में 16 व्यक्तियों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के समापन पर 2बीकेयर फाउंडेशन और आचार्य शिवपूजन सहाय आयोजन समिति की ओर से मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, शिक्षाविद, कवि, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रबुद्ध जन, तथा पत्रकारों को अंगवस्त्र और 2बीकेयर फाउंडेशन का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में जदयू के पूर्व मंत्री संतोष निराला, भाजपा नेता प्रदीप दुबे, गोल्ड मेडलिस्ट दीक्षा सिंह सहित कुल 16 व्यक्तियों का सम्मान किया गया।

आयोजन में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में शामिल थे:
इस मौके पर 2बीकेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, बलवंत सिंह, शक्ति सिंह, शिक्षक रजनीश सिन्हा, भाजपा नेता मिठाई सिंह और आचार्य शिवपूजन सहाय समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.