बूंदी: लाखेरी क्षेत्र स्थित पापड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पापड़ी में आज छात्र-छात्राओं को निःशुल्क जर्सी वितरित की गई। यह वितरण कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए किया गया।
जर्सी वितरण का आयोजन
शाला की अध्यापिका गुलाब बाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों को जर्सी प्रदान की गई। जर्सी प्राप्त कर छात्रों के चेहरों पर खुशी की लहर दिखाई दी।
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख लोग
इस अवसर पर प्रधानाचार्य नीतू शर्मा और विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों के उत्साह को सराहा और इस पहल को विद्यार्थियों की भलाई के लिए महत्वपूर्ण बताया।