Bulldozer Action: फरीदाबाद में यहां जमकर चला बुलडोजर, कई दुकानें भी सील; पुलिस रही तैनात

Bulldozer Action in Faridabad दिल्ली से सटे फरीदाबाद शहर की सैनिक कॉलोनी में आज शुक्रवार को प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की। जिसके तहत अवैध रूप से बने हुए निर्माणों पर बुलडोजर चला। जब नगर निगम कार्रवाई कर रही थी तो भारी पुलिस बल की तैनाती रही। ताकि किसी रूप से लोगों के विरोध को रोका जाए। इस दौरान कुछ दुकानों को भी सील किया गया।

फरीदाबाद जिले की सैनिक कालोनी में अवैध रूप से बने हुए निर्माणों पर शुक्रवार को जमकर हथौड़ा चला। इस दौरान नगर निगम की टीम के साथ काफी पुलिसबल मौजूद था। लोगों ने विरोध किया लेकिन पुलिसबल ने चुप करा दिया।

इसके बाद खुद अपने निर्माण तोड़ने की मोहलत मांगी। चूंकि मामला हाई कोर्ट के आदेश का है, इसलिए निगम अधिकारियों ने मोहलत देने से इन्कार कर दिया और तोड़फोड़ जारी रखी।

2016 में सैनिक कालॉनी बनाई गई थी इमारतें
बता दें हाईकोर्ट ने यहां तोड़फोड़ के आदेश डेढ़ साल पहले दिए थे लेकिन निगम अधिकारियों ने अमल नहीं किया। अब हाईकोर्ट की कार्रवाई के डर से यह एक्शन लिया गया है। बता दें 2016 में सैनिक कालॉनी सोसायटी की ओर से बिल्डिंग बायलाज की अनदेखी करके इमारतें बनाई गई थी। इसे लेकर नगर निगम के खिलाफ हाई कोर्ट में केस डाला गया था, जिसमें कहा गया कि पार्किंग के स्थान पर फ्लैट बनाकर उन्हें बेच दिया गया।

इसके अलावा जिन इमारतों के तीन मंजिला के नक्शे पास थे, उनमें चार मंजिल का निर्माण कर दिया गया। इसके अलावा नक्शे से बाहर जाकर अतिरिक्त निर्माण किया गया। इस तरह नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। पिछले साल हाईकोर्ट की ओर से नियमों की अनदेखी करके बनाए गए 420 फ्लैट में तोड़फोड़ के आदेश दिए गए। लेकिन निगम ने ढील बरती।

500 पुरूष और 250 महिला पुलिसकर्मी रहीं मौजूद
निगम अधिकारी पहले लोकसभा चुनाव (Lok sabha) और अब विधानसभा चुनाव (Haryana Chunav results) में व्यस्त होने का हवाला देते रहे। शुक्रवार को निगम की टीम ने कई मकानों में तोड़फोड़ की। निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास ने इसी मामले को लेकर बृहस्पतिवार को बैठक की थी। तोड़फोड़ के दौरान 500 पुरूष पुलिसकर्मी और 250 महिला पुलिसकर्मियों मौजूद रहे। चार टीम नगर निगम की बनाई गई है। ट्रैक्टर व जेसीबी शामिल की गई और हथौड़े व सरिया वाले मजदूर अलग से हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.