बुलन्दशहर : दो दिवसीय मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शानदार आगाज

बुलन्दशहर:  गुरुवार को देवनागरी इंटर कॉलेज गुलावठी में दो दिवसीय मंडलीय खेल प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का 2023-24 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीओ बुलंदशहर श्री कुलदीप मीना के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस 50 मीटर दौड़,100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, खो-खो, लंबी कूद, कबड्डी, जूडो, कुश्ती, बैडमिंटन, बालीबाॅल, क्रिकेट, गोला फेंक, तश्तरी फेंक, ऊंची कूद का आयोजन करते हुए विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये। मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले खिलाड़ियों द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाएगा।इस अवसर पर डीडीओ बुलंदशहर सुभाष नेमा, डीपीआरओ बुलंदशहर प्रीतम सिंह, मंडलीय निदेशक बेसिक मेरठ दिनेश कुमार यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुलंदशहर सहित मेरठ मंडल के समस्त जनपदों के खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खेल प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.