बुलन्दशहर : रमेश सिंह पुत्र श्री बुद्ध सिंह प्रधानाचार्य छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शिवाजी नगर हजरतपुर जनपद बुलन्दशहर द्वारा दो अभियुक्तों के विरुद्ध प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) में छल व धोखा धड़ी करके अभिलेखों में हेरा फेरी करने व नकली दस्तावेजों को असल में रुप में उपयोग करते हुए पकड़े जाने के संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायत का संज्ञान लेकर जांच करने पर प्रकाश में आया कि राजकुमार उर्फ पंडित पुत्र रमेशचन्द निवासी छैछऊ थाना इगलास जनपद अलीगढ़ द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर एक सुसंगठित गिरोह बनाकर विभिन्न सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं में अभ्यर्थियों से पैसे लेकर धोखाधड़ी कर परीक्षा पास कराने का गिरोह चलाते है। पुलिस द्वारा राजकुमार सहित 08 शातिर सदस्य व 03 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार उर्फ पंडित द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि वह अपने गिरफ्तार साथियों के साथ मिलकर विभिन्न सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं में पैसे लेकर ट्रेनिंग सैंटर और विभिन्न कम्पनियों/कम्प्यूटर लैब के एक्सपर्ट अपने अन्य साथियों के द्वारा साठ-गाठ कर परीक्षा केन्द्रों से एक्सपर्ट के माध्यम से लिंक लेकर स्क्रीन शेयर कर परीक्षा में धोखाधड़ी करते है तथा अभ्यर्थियों से परीक्षा पास कराने के नाम पर मोटी रकम लेते है और पैसे को आपस में बाट लेते है। इसके अतिरिक्त कुछ ऑफलाइन परीक्षाओं में साफ्टवेयर के माध्यम से एडमिट कार्ड में फोटो मिक्सिंग कर परीक्षा में धोखाधड़ी करते है। वर्तमान में उ0प्र0 पुलिस में रेडियो ऑपरेटर की भर्ती चल रही है जिसमे पास कराने हेतु 06-06 लाख रुपये में बात हुई है तथा इनसे एडवांस के रुप में 50-50 हजार रुपये नकद लिये गये है।अभियुक्तों के गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।