बुलंदशहर – एसपी क्राइम डा.राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि स्वाट टीम एवं ककोड़ पुलिस को मिली सूचना के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों ओर वाहनो की चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके दौरान 02 संदिग्ध कार आती हुई दिखाई दी जिनको रूकने का इशारा किया गया तो नहीं रूके, बल्कि तेजी से भागने लगे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी गयी, पुलिस द्वारा की जवाबी फायरिंग में बदमाश यामीन, जुनैद, युनुस, शोएब गोली लगने से घायल हो गये। जिनको कार में सवार अपने अन्य 01 साथी शाहआलम के साथ गिरफ्तार किया गया। वही चोला पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश इरशाद व कृष्णगिरी गोली लगने से घायल हो गये। जिनको अपने अन्य 2 साथी जावेद व सुहेल सहित गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने घायल बदमाशो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।गिरफ्तार हुए बदमाश यामीन पुत्र दीवान खां निवासी ग्राम वैर थाना ककोड़ जनपद बुलन्दशह, जुनैद पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम पूर्वा फैय्याज अली थाना देहली गेट जनपद मेरठ, युनुस उर्फ बौना पुत्र शाहबुद्दीन कुरेशी निवासी ग्राम हर्रा थाना सरूरपुर खर्द जनपद मेंरठ, शोएब उर्फ छोटे उर्फ कादर पुत्र अय्यूब कुरेशी निवासी जलीकोठी कोठिया दानश वाली गली थाना देहली गेट जनपद मेरठ, इरशाद पुत्र साबुद्दीन निवासी हर्रा थाना सरूरपुर जनपद मेरठ , कृष्णगिरी पुत्र लेखराज गिरी निवासी शादनगर थाना जानी जनपद मेरठ, शाहआलम पुत्र छोटे खाँ निवासी जलखा थाना निवाड़ी जनपद गाजियाबाद, जावेद पुत्र अय्यूब निवासी गली नं.7 प्रो-फैयाज अली घंटाघर थाना देहली गेट जनपद मेरठ, सोहेल पुत्र इलिआस निवासी ईदगाह बस्ती फिरदौज मस्जिद के पास कस्बा व थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई।
बदमाशों के कब्जे से अवैध अस्लाह, कारतूस, पशु काटने वाले औजार व 2 कार बरामद हुई हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।