बुलंदशहर। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना द्वारा कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर मिलेट्स रोड शो को रवाना किया।उपकृषि निदेशक तथा जिला कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया बताया कि वर्ष 2023 को मिलट्स वर्ष घोषित किया गया है, इस रोड शो के माध्यम से सरकार के उद्देश्य के अनुरूप सभी को मिलेटस अनाज की ओर लौटने और इन्हें अपने भोजन में शामिल करने के लिए जागरूक किया जाएगा, क्योंकि मिलेट्स स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं तथा विभिन्न रोगों से लड़ने में सहायक होते हैं। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विवेक कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 प्रशांत कुमार, उपकृषि निदेशक तथा जिला कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया उपस्थित रहे |