बुलन्दशहर: ऑनलाइन ठगी करने वाले 03 शातिर ठग गिरफ्तार

कब्जे से 05 मोबाइल फोन व 03 फर्जी सिम बरामद

बुलन्दशहर:  साइबर क्राइम पुलिस द्वारा खुर्जा रोड पर ट्रान्सपोर्ट के गेट के अन्दर खाली जगह से ऑनलाइन ठगी करने वाले 03 शातिर ठगो रुस्तम उर्फ काला पुत्र आसू निवासी ग्राम मडोरा थाना गौवर्धन जनपद मथुरा, जावेद खान पुत्र कुर्शीद निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन जनपद मथुरा एवं मुख्तार पुत्र युनुस निवासी ग्राम मडोरा थाना गोवर्धन जनपद मथुरा को 05 मोबाइल फोन व 03 खाली सिम एवं 4520 रुपए के नगदी सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म ठग हैं। जिनके द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि वे फर्जी आईडी के सिम तथा बैंक खाते पैसे देकर खरीद लेते हैं, इन्ही सिम व खातों का प्रयोग करके आम लोगो को अपने जाल में फंसाकर उनसे धोखाधडी कर पैसे ऐठ लेते हैं। हमारे गांवो में बहुत से लोग इसी प्रकार धोखाधडी का काम करते हैं। तीनों व्यक्तियों से बरामद सिमों के बारे में गहनतापूर्वक छानबीन की गई तो पाया गया कि इनके विरुद्ध भारत सरकार द्वारा संचालित एनसीआरपी पोर्टल पर थाना मंगलपुर व थाना बरोर जनपद कानपुर देहात उ0प्र0, थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड, थाना घाटमपुर कमिश्नरेट कानपुर उ0प्र0, जनपद चम्पावत उत्तराखण्ड, थाना जानसा गोमती कमिश्नरेट वारणसी उ0प्र0 एवं थाना सरसावा जनपद सहारनपुर उ0प्र0 में विभिन्न ऑनलाइन शिकायते दर्ज हैं। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों द्वारा इन स्थानों के विभिन्न व्यक्तियों के साथ वित्तीय धोखाधडी करना स्वीकार किया गया हैं। अभियुक्तों से बरामद मोबाइल एवं सिम कार्ड व अन्य प्रपत्रों की गहनतापूर्वक जांच साइबर क्राइम पुलिस थाना बुलन्दशहर द्वारा की जा रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.