बुलन्दशहर : हत्या में संलिप्त 02 हत्यारोपी गिरफ्तार

Holi Ad3

बुलन्दशहर : 10 जनवरी को अहमदगढ पुलिस को ग्राम नगला हरुप में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था जिसकी शिनाख्त नरेश गिरि पुत्र महिलापाल निवासी ग्राम मुण्डनगला थाना अहमदगढ जनपद बुलन्दशहर के रुप में हुई थी।

मृतक नरेश गिरि के भाई सुरेश गिरि ने जिसकी तहरीर दर्ज की थी। पुलिस द्वारा जांच करने व सीसीटीवी कैमरो की सहायता से अभियुक्त रवि गिरि व दीपक गिरि का नाम प्रकाश में आया। पुलिस द्वारा अभियुक्त रवि गिरि व दीपक गिरि को कस्बा खैलिया मोड के पास से गिरफ्तार किया गया।

Holi Ad2

अभियुक्तों से पूछतांछ करने पर बताया कि मृतक नरेश गिरि के अभियुक्त रवि गिरि की माँ के साथ सम्बन्ध थे, जिसकी जानकारी रवि गिरि को हो गयी थी।

Holi Ad1

रवि गिरि व उसके साथी दीपक गिरि ने नरेश गिरी को बहाने से बुलाकर ले गये तथा गला दबाकर हत्या कर शव को नगला हरुप के जंगल में गन्ने के खेत में छिपा दिया था।मृतक का मोबाइल, पैन कार्ड व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल आदि बरामद किया गया। दोनों अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.