ब्रेकिंग न्यूज़: रामपुर के बगी गांव में अवैध तमंचा लहराते हुए युवक का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
रामपुर: रामपुर जिले के थानागंज क्षेत्र स्थित बगी गांव में एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अवैध तमंचा लहराते हुए दिखाई दे रहा है। यह वीडियो पिछले कुछ दिनों में हुए एक झगड़े के दौरान का बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, विवाद बगी गांव में दो गुटों के बीच हुआ था, जिसके बाद युवक ने अपनी तकरार को बढ़ाते हुए तमंचा लहराया। वायरल वीडियो में युवक खुलेआम हथियार दिखाते हुए धमकाने का प्रयास करता नजर आ रहा है।
रामपुर पुलिस अधीक्षक (SP) विद्यासागर मिश्र ने इस मामले की जानकारी ली है और संबंधित कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे युवक का संबंध बगी गांव के मौजूदा प्रधान बब्बू के परिवार से बताया जा रहा है। हालांकि, इस संबंध में अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने अवैध हथियार के इस्तेमाल को लेकर सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है और मामले की जांच जारी है।
[…] ब्रेकिंग न्यूज़: रामपुर के बगी गांव मे… […]