रामपुर। पुलिस को एक सप्ताह से गुमराह करने वाला और अपनी ही नाबालिग बेटी को गोली मारकर घायल करने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि नाबालिग बेटी का रामपुर के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
दरअसल एक सप्ताह पहले लड़की के पिता ने खुद लड़की के गोली मारकर थाना बिलासपुर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ फर्ज़ी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की सीसीटीवी फुटेज खंगाने तो पता चला की अपनी नाबालिग बेटो को उसके ही पिता ने जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी।
आरोपी पिता लगभग एक सप्ताह से अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस को गुमराह कर रहा था। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो आरोपी पिता ने स्वीकार करते हुए बताया कि उसने ही अपनी बेटी को शक के आधार पर गोली मारी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि उसकी घायल बेटी का इलाज चल रहा है।