
मिर्जापुर। मिर्जापुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. सी.एल. वर्मा की कथित धमकी के बाद पत्रकारों में आक्रोश फैल गया है। नाराज़ पत्रकार CMO कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और न्याय की मांग करने लगे।
मामला तब गर्माया जब समाधान दिवस के दौरान CMO का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वे अपने मोबाइल पर रील देखते हुए नजर आए। इस खबर के प्रसारण के बाद CMO डॉ. वर्मा ने पत्रकारों को हाईकोर्ट से नोटिस दिलाने की धमकी दी।

इतना ही नहीं, CMO ने पत्रकारों पर तंज कसते हुए कहा कि “पिछली बार रोने लगे थे पत्रकार, इस बार सही कर दूंगा।” उनके इस बयान से मीडियाकर्मियों में भारी रोष व्याप्त हो गया है।

पत्रकारों ने CMO के रवैये की कड़ी निंदा करते हुए धरना प्रदर्शन किया और प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की। स्थानीय प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन मामला तूल पकड़ता जा रहा है।