राफा. इस्राइली रक्षा बलों (आईडीएफ) और हमास के बीच आठ महीनों से ज्यादा समय से जंग जारी है। इस बीच, शनिवार को गाजा पट्टी के दक्षिणी शहर राफा में हमास ने घात लगाकर एक इस्राइली बख्तरबंद वाहन को निशाना बनाया। इसमें आठ इस्राइली सैनिक मारे गए। दूसरी ओर, इस्राइली हमलों में गाजा सिटी और आसपास के क्षेत्र में 19 फलस्तीन नागरिकों की भी जान चली गई।
37 हजार से ज्यादा फलस्तीनियों की हो चुकी मौत
युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा पट्टी में भारी जान-माल नुकसान हुआ है। हमास नियंत्रित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 37 हजार से ज्यादा फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है। दूसरी ओर, कई इस्राइली नागरिक अब भी हमास के कब्जे हैं और उन्हें बंधक बनाया गया है। हमास ने पिछले साल सात अक्तूबर को दक्षिण इस्राइल पर हमला किया था। इसके बाद इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ युद्ध का एलान किया था।
मिशन से लौट रहा था बख्तरबंद वाहन
जानकारी के मुताबिक, आईडीएफ के जवानों का एक दस्ता शनिवार सुबह करीब पांच बजे ताल अल-सुल्तान इलाके में एक मिशन से लौट रहा था। इसमें आधा दर्जन बख्तरबंद गाड़ियां थीं। काफिले में शामिल एक वाहन में विस्फोट हुआ, जिसमें सवार सभी आठ जवानों की मौत हो गई।
हमास ने ली हमले की जिम्मेदारी
उधर, हमास ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक बयान जारी किया। बयान में गया गया है कि हमास ने राफा के पश्चिम में एक बख्तरबंद सैनिक गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया। जिसमें कई इस्राइली सैनिक मारे गए और घायल हो गए। इस्राइली सेना उत्तर के बाद कई हफ्तों से राफा में जमीनी अभियान चला रही है। दूसरी ओर, अमेरिका, मिस्र और कतर के मध्यस्थता के जरिए युद्ध विराम के सारे प्रयास विफल होते दिखाई दे रहे हैं। आईडीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि हमले में मारे गए केवल एक सैनिक की पहचान की गई है। अभी आगे की कोई तत्काल जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है।