मीरापुर में भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर ब्राहमण समाज ने हवन यज्ञ किया
दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर स्थित हनुमान-परशुराम मन्दिर में हुआ आयोजन
मीरापुर। कस्बे में ब्राह्मण समाज ने चिरंजीवी भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। इस दौरान भगवान श्री हनुमान-परशुराम मन्दिर में विशाल हवन यज्ञ किया गया।जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।
शुक्रवार को मीरापुर में अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान श्री हरि विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर स्थित भगवान श्री हनुमान-परशुराम मन्दिर में ब्राह्मण समाज के सैकड़ो लोगो ने हवन यज्ञ किया । इस दौरान पंडित संजय शर्मा ने विधि विधान से मंत्रोचारण के साथ हवन-पूजन कराया। इस दौरान ब्राह्मण समाज के सैकड़ो लोगों ने सर्वप्रथम भगवान परशुराम जी की प्रतिमा को तिलक कर उनकी पूजा की,इसके बाद हवन किया गया जिसमें सैकड़ो लोगो ने आहुति दी।
इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ सपा नेता सुशील शर्मा, समाजसेवी अरुण शर्मा,पूर्व सभासद नरेश कौशिक,मोनू शर्मा, सुधीर शर्मा,पुनीत शर्मा,रामकिशोर शर्मा,विकास कौशिक,अनुज शर्मा,राजेश शर्मा,मनु कौशिक,कमलेश शर्मा, मनोज शर्मा,अर्जुन मैत्रेय,रिंकू कौशिक,वासुदेव शर्मा,प्रतीक वत्स,असीम शर्मा,रमन शर्मा,गोविन्द कौशिक,प०कीर्तिभूषण शर्मा,कृष्णमोहन शर्मा,आदि सैकड़ो लोग शामिल रहे।