सिकन्द्राबाद – नगर के पावन कुटीर हेरिटेज मैरिज होम में सिकंदराबाद बूथ अध्यक्षों सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंचासीन सभी अतिथियों ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह रहे। सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा ने कहा कि बूथ अध्यक्ष भाजपा के रीढ़ की हड्डी है। बूथ अध्यक्षो के सम्मान में कोई कसर नहीं रहेगी। संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि बूथ अध्यक्ष 26 अप्रैल तक अपने -अपने बूथ पर लाभार्थियों से मिले और मोदी का भेजा हुआ पत्रक एवं मोदी का प्रणाम अपने बूथ के लाभार्थियो तक पहुँचाये ।आप मतदाताओं के बीच में रहे एवं हर वर्ग के मतदाता से मिलते रहें। वोटर के घर अनेक बार जाना।उसको वोट देने के लिए तैयार करना ,वाहन की व्यवस्था कर ले कर आना। सभी बूथ अध्यक्षों को वह गुरुमंत्र दे गए।साथ ही क्रमांक स्तरपर बूथ अध्यक्षों की तैयारी को देख वह काफी प्रसन्न भी हुए।उन्होंने कहा कि ये चुनाव जीतने के लिये नही लड़ा जा रहा है।
कितने अंतर से हम जीतेंगे वो प्रतिशत ही बढ़ाना मुख्य उद्देश्य है।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान एवं संचालन सुंदरपाल सिँह तेवतिया ने किया।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया, विधायक लक्ष्मीराज, जिलाध्यक्ष विकास चौहान,और भाजपा लोकसभा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा ने विचार रखे । कार्यक्रम के अंत मे धर्मपाल सिँह, डॉ महेश शर्मा एवं विधायक लक्ष्मीराज ने सभी बूथ प्रमुखों पर की पुष्प वर्षा की। कार्यक्रम में वसंत त्यागी जिला (प्रभारी) बुलन्दशहर ब्लॉक प्रमुख आशा भाटी, अनिल सिसोदिया (लोकसभा प्रभारी) गौतमबुद्ध नगर, नेहा यादव (ब्लॉक प्रमुख) गुलावठी,हरीश चंद्र भाटी (विधान सभा प्रभारी), पुनीत भाटी (लोकसभा संयोजक ), सुरेश शर्मा सांसद (प्रतिनिधि), उषा बंसल जिला (उपाध्यक्ष) हरेंद्र पंवार,अरविंद दीक्षित सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।