अमृतसर: मशहूर बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद गुरुवार को सचखंड श्री हरमंदिर साहिब नतमस्तक होने पहुंचे। उन्होंने गुरु घर में माथा टेका और सरबत के भले की अरदास की।
सिख समुदाय की सेवा की सराहना
मीडिया से बातचीत में रजा मुराद ने कहा कि जब भी दुनिया में कोई संकट आता है, सिख समुदाय हमेशा आगे बढ़कर गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करता है। उन्होंने कहा कि लंगर सेवा हो, दवाइयों की मदद हो या आर्थिक सहायता, सिख समुदाय की निस्वार्थ सेवा पूरी दुनिया में सम्मान पाती है।
पंजाबी सिनेमा में काम करने की इच्छा
रजा मुराद ने पंजाबी फिल्मों में काम करने की अपनी दिली तमन्ना जताते हुए कहा, “मैं चाहता हूं कि आगे भी पंजाबी फिल्मों में काम करता रहूं।”
डॉ. भीमराव अंबेडकर की पत्नी पर बन रही फिल्म में निभाएंगे भूमिका
उन्होंने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की पत्नी पर बन रही एक फिल्म में वह महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए एक ऐतिहासिक व्यक्तित्व को दर्शाने का अवसर उन्हें मिला है, जो उनके लिए गर्व की बात है।