बॉलीवुड के गलियारों से बड़ी खबर सामने आई है। एक्टर गोविंदा (Govinda) के पैर में गोली लग गई है, जिसके बाद उन्हें तुरंत CRITI केयर अस्पताल में भर्ती किया गया। उन्हें यह गोली अपनी ही रिवॉल्वर से लगी है। घटना मंगलवार सुबह 5 बजे की है। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस ने एक्टर की सेहत को लेकर चिंता जाहिर की है।
घर वालों ने पुलिस को बताया है कि गोविंदा अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे तभी गोली चल गई। लेकिन मामला इतना सरल नहीं दिख रहा। वो ठीक हैं। लेकिन पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है