रामपुर: रामपुर में राजीव यंग बॉडी बिल्डिंग की ओर से गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन और मिस्टर रोहिलखंड का आयोजन किया गया, यह आयोजन न्यू इंडिया पहाड़ी गेट पर शाम 8 बजे शुरू हुआ, जो रात्रि 11:00 बजे तक चला, जिसमें मंडल के बॉडी बिल्डर ने भाग लिया, जिसमें मिस्टर रामपुर का खिताब गुड्डू
मिस्टर मुरादाबाद मंडल चैंपियनशिप का खिताब जीत आकिब अतीक ठाकुरद्वारा मिस्टर मुरादाबाद मंडल चैंपियनशिप मस्कुलर अनस मुरादाबाद जीतकर रामपुर का नाम रोशन किया, बॉडी बिल्डिंग एंड गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन का आयोजन राजीव यंग बॉडी बिल्डिंग क्लब रामपुर की ओर से आयोजित किया गया, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा ,संभल, चंदौसी,
मिलक आदि के बॉडी बिल्डर ने प्रतियोगिता में भाग लिया, मंडल सहित जिले के बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया, इस प्रतियोगिता में 55, 60, 70 ,75, 80, 85, किलोग्राम भर वर्ग के बॉडी बिल्डर ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आकाश सक्सेना विधायक 37 विधानसभा रामपुर द्वारा किया गया, वहीं आकाश सक्सेना ने कहा कि रामपुर फिटनेस बॉडी बिल्डिंग क्लब की ओर से आयोजित गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन समारोह में सम्मिलित होने का अवसर मिला। इस दौरान पहलवानों की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
यह अद्भुत पल हमेशा याद रहेगा, कहा कि बॉडी बिल्डरों को कोई ना कोई लाभ मिले इसके लिए मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे और बॉडी बिल्डरों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे शासन तक पहुंचाने का काम करेंगे जिससे लोगों में रुचि बनी रहे और स्वस्थ रहें, कहा कि फिटनेस के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित होनी चाहिए, इससे युवाओं को इसके प्रति रुझान भी बढ़ता है। सभी युवाओं एवं बूढ़े आह्वान किया कि वे एक्सरसाइज को अपने जीवन की दिनचर्या में शामिल करें, इस दौरान महेश कुमार सागर प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय जाटव महासभा उत्तर प्रदेश ने कहा कि आज युवा वर्ग जिस तरह से नशे की लत में लगा हुआ है उससे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है क्योंकि सबसे ज्यादा फिक्र माता पिता को अपनी औलाद की होती है अगर औलाद को गलत लत लग जाए तो परिवार ना खुश रहता है और यदि अच्छी लत लग जाए तो मां-बाप बहुत खुश होते हैं, परवेज आलम जहां आलम सरफराज रिजवान जिला मुरादाबाद से और शाहनवाज सिद्दीकी अमरोहा आदि ने सभी बॉडी बिल्डरों का बार-बार परीक्षण किया और इमानदारी से जो इसके हकदार थे उनको ही नवाजा गया, इसमें कोई भेदभाव कमेटी द्वारा नहीं किया गया जूनियर द्वितीय तृतीय सीनियर
कार्यक्रम में मुख्य रूप महेश कुमार सागर प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय जाटव महासभा उत्तर प्रदेश सामी खान अध्यक्ष ग्रीन सोसाइटी रामपुर उत्तर प्रदेश गुरु हनी कुरैशी नदीम खान अदनान खान सोहेल काशिफ शाहिद शानू मियां तस्लीम मियां तौसीफ प्रधान उस्ताद सैयद आदि युवाओं ने भाग लिया.