बदायूँ। ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में सी0बी0एस0सी0 बोर्ड द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिवस के पेपर हेतु समस्त विद्यार्थियों को स्कूल अध्यक्ष पम्मी मेंहदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता व श्वेता मेंहदीरत्ता, प्रधानाचार्या शोभा फ्रांसिस एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या ने सभी अभ्यर्थियों को अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु अनेक महत्वपूर्ण बिन्दुओं से अवगत कराया।

इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार ने भी उनके लिए आशीर्वचनों को व्यक्त करते हुए शुभकामनाएँ दी।