ब्लूमिंग डेल स्कूल दातागंज में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व 14 अगस्त 2024 बुधवार को विद्यालय में शिशु-वेश विन्यास का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया | जिसमे स्वतंत्रता सेनानियों के पारंपरिक परिधानों में सजे हुए छोटे-छोटे बच्चों ने सभी का दिल जीत लिया |
देशभक्ति वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य ने कहा आज के बच्चे कल के देश का भविष्य हैं| इसलिए इनके अन्दर देशभक्ति की भावना पैदा करना हम सब की जिम्मेदारी है | बड़े होकर यही बच्चे विभिन्न पदों पर जाकर देश की सेवा करेंगे साथ ही अपना और अपने विद्यालय का तथा अपने परिवार का मान-सम्मान बढाएंगे |
कार्यक्रम में रास्ट्रपिता महात्मा गाँधी, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, पंडित राम प्रसाद विस्मिल, सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राजगुरु, सुखदेव कुमार, अशफाक उल्लाह खां तथा रानी लक्ष्मीबाई सहित अनेको स्वतंत्रता सेनानियों के रूप में सजे हुए नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सभी का दिल जीत लिया | बच्चों ने अपने अपने किरदार के अनुरूप सम्बंधित क्रांतिकारी के उदघोष वाक्य बोलकर अपना परिचय दिया |
इस मौके पर रंग-बिरंगे गुब्बारों से तथा रंग-बिरंगे पेपरों से कक्ष भी सजाये गए कार्यक्रम में अध्यक्षा पम्मी मेहंदीरत्ता, स्कूल निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मुख्य व्यवस्थापक ईशान मेहंदीरत्ता, स्वेता मेहंदीरत्ता ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | इस अवसर पर विभाग प्रमुख कीर्ति शर्मा, मीनाक्षी यादव तथा रसायन विज्ञान प्रवक्ता दुर्गेश झा सहित विद्यालय की सभी अध्यापिकाए और अध्यापकगण उपस्थित रहे |
ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर की शाखा ‘ब्लूमस’ में कक्षा प्री0पी0जी0 से कक्षा-2 तक के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अनके सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का आगाज़ मुख्यातिथि के कर कमलों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया, तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया गया।
इस श्रृंखला में कक्षा प्री0पी0जी0 से पी0जी0 तक के छोटे-छोटे छात्रो ने फैन्सी ड्रेस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं वे गाँधी, नेहरू, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, रानी लक्ष्तीबाई, भारत माता, भगत सिंह, आजाद आदि की आकर्षक वेशभूषा में अत्यंत ही मनमोहक लग रहे थे। महापुरूषों की वेश-भूषा में सभी ने ऐसे दृश्य को उपस्थित कर दिया जिसने आज़ादी के वीर बलिदानियों की यादें ताजा कर दी।
इस मौके पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने बच्चों को स्वतंत्रता आंदोलन से अवगत कराते हुए उनके इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए उनको आशीर्वचन दिए। इस अविस्मरणीय पल के मौके पर निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता, प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर, कॉडिनेटर सुषमा वर्मा एवं ‘ब्लूमस’ की सभी अध्यापिकाओं ने उपस्थित रहकर अपनी तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन किया।