राजनारायण सिंह चौहान की रिपोर्ट
मैनपुरी- सोमवार की सुबह खेत में एक बोरा पड़ा दिखा। इससे खून बह रहा था। ग्रामीणों ने देखा तो लाश होने की सूचना क्षेत्र में फैल गई। इससे लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर एएसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करके उन्होंने जानकारी जुटाई। बोरे से मिले मीट का सैंपल जांच के लिए भेजा
घटना एलाऊ थाना क्षेत्र के वीरपुर खुर्द गांव की है। गांव निवासी मेवाराम के खेत में एक बोरा पड़ा था। सुबह उधर से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा तो रुक गए। बोरे से खून बह रहा था। खून देख ग्रामीण घबरा गए। खबर फैली तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने बोरे में लाश होने की आशंका जताई।
किसी ने छिपाया या फेंका, पुलिस कर रही जांच
सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर एएसपी राहुल मिठास पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बात करके घटना की जानकारी ली। मौका मुआयना करके साक्ष्य जुटाए। पुलिस की मौजूदगी में बोरा खोला गया। इसमें मीट भरा था। मीट किसी जानवर का प्रतीत हो रहा है।
एएसपी ने मीट का सैंपल जांच के लिए लैब भिजवाया है। वहीं बोरे में बरामद मीट को एक गड्ढा खोदकर दबवा दिया। जानवर के मीट से भरा बोरा किसी ने खेत में छिपाया था या फिर जान बूझकर फेंका था, इस बारे में अभी तक जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
जांच रिपोर्ट आने के बाद स्थिति होगी स्पष्ट
एएसपी राहुल मिठास ने बताया कि गांव वीरपुर में सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो बोरे में किसी जानवर का मीट मिला। मीट किसका है, इसकी जांच के लिए सैंपल लैब भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।