रोटरी क्लब मीरजापुर द्वारा “ड्राप ऑफ होप” रक्तदान शिविर में किया गया रक्तदान
- गर्मी में पक्षियों को संरक्षण प्रदान करने के लिए प्रोजेक्ट "दाना पानी" की गयी शुरुआत
पर्यायवरण संरक्षण के लिए किया गया वृक्षारोपण
मीरजापुर । रोटरी क्लब मीरजापुर द्वारा मानव सेवा एवं परोपकार की भावना के दृष्टिगत रक्तदान शिविर “ड्राप ऑफ होप”, गर्मी में पक्षियों को दाना पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रोजेक्ट “दाना पानी” एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए “वृक्षारोपण कार्यक्रम” का आयोजन लालडिग्गी स्थित रोटरी भवन में किया गया।
जिसमें क्लब के अध्यक्ष रो0 आयुष कुमार सर्राफ, फर्स्ट लेडी ऑफ द क्लब एन प्रीती सर्राफ सेक्रेटरी गोकुल अग्रवाल संग क्लब के सदस्यों एवं एन्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के लिए कुल 22 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें 15 लोग रक्त देने के लिए उपयुक्त पाए गए जिनके द्वारा कुल 15 यूनिट ब्लड दान किया गया ।
गर्मी के दिनों में पक्षियों को संरक्षण प्रदान करने के लिए रोटरी परिसर में उनके लिए सकोरा में दाना पानी की व्यवस्था की गयी । पर्यावरण संरक्षण ले लिए रोटरी परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया जिसमें रोटरी सदस्यों ने रोटरी परिसर में पौधे लगाये।
रोटरी क्लब मीरजापुर के अध्यक्ष रो0आयुष कुमार सर्राफ ने कहा कि लगभग प्रत्येक दिन किसी न किसी गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होती है । ऐसी स्थिति में अक्सर हम यह मानकर चलते हैं कि हमें जरूरत पड़ने पर अस्पताल में रक्त की नियमित आपूर्ति उपलब्ध रहेगी।
इस संदर्भ में शायद हम भूल जाते हैं कि रक्त कोई ऐसी वस्तु नहीं है जिसे कोई कंपनी बनाकर बेच दे। इसे केवल लोगों के दान और स्वास्थ्य पेशेवरों और प्रयोगशाला कर्मचारियों के एक सुव्यवस्थित नेटवर्क से युक्त सेवा द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है।
जब ये आपात/विषम स्थितियाँ उत्पन्न होती हैं तो किसी के लिए भी रक्त की व्यवस्था करना बहुत मुश्किल होता है ।
ऐसे स्थितियों में सहयोग प्रदान करने के लिए ही रोटरी क्लब मीरजापुर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है । साथ ही साथ भूखे प्यासे पक्षियों के प्रति मानव धर्म निभाते हुए प्रोजेक्ट दाना पानी की शुरुआत भी की गयी और पर्यायवरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर रो0 अमित खंडेलवाल, रो0 रतन सिंह, रो0 जगमीत सिंह, रो0 सुमित अग्रवाल, रो0 शुभम अग्रवाल, रो0 वैभव रास्तोगी, रो0 अभिषेक पांडेय, रो0 कुलदीप खंडेलवाल, रो0 प्रवीण अग्रवाल, एन शालिनी बरनवाल, एन आरती खंडेलवाल, एन प्रियंका पांडेय, गौरांग खंडेलवाल आदि लोग उपस्थित थे ।