- रिपोर्टर: परविंदर ठोबरियां
ऐलनाबाद: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर खंड के गांव काशी का बास स्थित सरकारी स्कूल में स्वर्गीय रामेश्वर दास छापोला की धर्मपत्नी माता हस्ती देवी की चौथी पुण्यतिथि पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में वरदान चैरिटेबल ब्लड सेंटर की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में 100 से अधिक रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया और माता हस्ती देवी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
रक्तदान के महत्व पर जोर
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमीरचंद मेहता ने शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, क्योंकि हमारा किया हुआ रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता है। उन्होंने सभी स्वस्थ व्यक्तियों से रक्तदान करने की अपील की।
रक्तदानियों का सम्मान
शिविर के आयोजक राधेश्याम छापोला, जो नंदराम छापोला के पुत्र हैं, ने सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया और उनका आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
इस अवसर पर राधेश्याम छापोला, नंदलाल छापोला, राजकुमार छापोला, कृष्णा छापोला, भूराराम डूडी, गजानंद स्वामी, देवीराम स्वामी, मोहनलाल मलेठिया, सुगन चंद मलेठिया, सरपंच प्रतिनिधि शंकरलाल जड़िया, पूर्व सरपंच साहबराम भाम्भू, संदीप गोदारा, इंद्राज रोड, राजवीर रोड, शेरसिंह छापोला, अर्जुन गोदारा, दिनेश गोदारा सहित कई गणमान्य लोग और ग्रामीण मौजूद थे।