गांव किशनपुरा में स्व प्रताप सोलंकी प्रदेश अध्यक्ष मानव संरक्षण कल्याण संगठन को श्रद्धांजलि स्वरुप रक्त दान कैंप का आयोजन

ऐलनाबाद 23 मार्च ( एम पी भार्गव ,)मानव संरक्षण कल्याण संगठन द्वारा आज नजदीकी गांव किशनपुरा में स्व प्रताप सोलंकी प्रदेश अध्यक्ष मानव संरक्षण कल्याण संगठन को श्रद्धांजलि स्वरुप रक्त दान कैंप का आयोजन किया गया जिसमें गांव शहर के अनेक रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
रक्तदान कैंप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया की आज 111 रक्तदाताओं ने भाग लिया और उन्होंने बताया की रक्त दान करने से इन्सान के शरीर में कोई भी कमी नहीं आती है इन्सान को हर 3 महीने में रक्तदान आवश्य करना चाहिए
हरियाणा कोडीनेटर सतवीर ठाकुर ने बताया रक्त एक ऐसी जरूरत की चीज है जिसे आजतक ना तो कोई वैज्ञानिक अपनी लैंब में बना सके और नाही यह है किसी फैक्ट्री में बनता है यह तो सिर्फ मानव के शरीर में मिलता है और मानव के ही काम आता है
शहरी अध्यक्ष सुमीत गोयल ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और निवेदन किया कि रक्तदान क्षेत्र को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना चाहिए ताकि किसी जरूरतमंद को जरूरत पड़ने पर रक्त की कमी महसूस ना हो और इसके कारण किसी को जान ना गंवानी पड़े
संगठन महासचिव भजन लाल गर्ग व उपाध्यक्ष सुंदर परिहार बताया की आज रक्तदान कैंप लगाने के लिए विशेष रूप से शिविर में सहयोग करने के लिए सिरसा से वरदान ब्लड बैंक सिरसा पहुंची और अपने सभी साथियों के साथ रक्तदान कैंप को कुशलता पूर्वक पूर्ण किया
इस अवसर पर जे जे पी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने पहुंचकर प्रताप सोलंकी को श्रद्धांजलि अर्पित की
इस अवसर प्रताप सोलंकी के पिता श्री देवीलाल जी ,भाई रंजीत ,बेटा साहिल के अलावा संगठन के राजस्थान कोऑर्डिनेटर सज्जन गोयल नरेश दायमा,साहिल प्रजापति, पवन शाखला , डॉक्टर काशीराम , इंस्पेक्टर ध्यान सिंह, शंकर परिहार, बलवीर सैनी, सुरेंद्र बढ़िया, प्रदीप अनेजा, राजेश दीया , ओपी परीक , अजीत यादव, डॉ कमलेश सैनी,कमलेश शर्मा,मंजू देवी,मनीष गुप्ता, सुमित्रा देवी, कमलेश शर्मा पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका ऐलनाबाद, प्रियंका सियाग, दिलीप प्रजापति, जितेंद्र राजपुरोहित, विजय स्वामी, हरीश तलवाड़ा, जयचंद ब्यावत, पूर्व सरपंच विजय कुमार, सरपंच नाथूराम, किशोरी लाल , डॉ बलराज कालवा , अमित, राहुल, विनोद सोलंकी, सुभाष सैनी, भीम गोदारा, भादराम सोलंकी, पवन जाजू वार्ड मेंबर ऐलनाबाद, बीएम नागर, राधा कृष्णा पटीर, विजय भटनागर,इत्यादि गण मान्य लोग उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.