माँ वैष्णवी फाउण्डेशन एवं उ.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के बैनर तले पहली बार मिर्जापुर में होने जा रहा है ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट

प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ने उत्तर प्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट टीम को स्पॉन्सर की पूरी किट

मिर्जापुर। माँ वैष्णवी फाउण्डेशन एवं उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के संयुक्त तत्वावधान में एम. वी. एफ ब्लाइंड क्रिकेट चैलेंजिंग टूर्नामेंट 2025 का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट का आयोजन मिर्जापुर के कछवां क्रिकेट ग्राउंड (गांधी विद्यालय मैदान, कछवां) में 12 अप्रैल एवं 13 अप्रैल को किया जाएगा।

माँ वैष्णवी फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील कुमार एवं प्रबंधक सचिन ने जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट के अंतर्गत तीन मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी। पहला मैच 12 अप्रैल को सायं 3:00 बजे, दूसरा मैच 13 अप्रैल को प्रातः 7:00 बजे और तीसरा मैच सायं 3:00 बजे से खेला जाएगा।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के अध्यक्ष शौकत अली ने बताया कि इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश एवं बिहार की टीमों के बीच मुकाबला होगा। यूपी ब्लाइंड क्रिकेट टीम का चयन एसोसिएशन की सिलेक्शन कमिटी द्वारा कर लिया गया है, जिसमें निम्नलिखित खिलाड़ी शामिल हैं:

टीम के खिलाड़ी:
बालमुकुंद चतुर्वेदी, विक्रम सेन, गौरव बिंद, हिमांशु, तनवीर, मनीष, दिनेश कुमार, रवि वर्मा, गोकुल प्रसाद, शिव नरेश, उस्मान, मयंक, अर्पित सिंह एवं शौकत अली।

खास बात यह है कि इस बार उत्तर प्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट टीम को प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक द्वारा स्पॉन्सर किया गया है। बैंक ने टीम को ट्रैकसूट, लोअर, टी-शर्ट, जूते और पूरी क्रिकेट किट (बैट, बॉल एवं अन्य आवश्यक सामान) प्रदान किया है।

यह सामग्री वितरण कार्यक्रम प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय, पंतनगर (गोंडा) में संपन्न हुआ, जिसमें बोर्ड अध्यक्ष शौकत अली, कोच विपिन कुमार सहित अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बैंक के रीजनल मैनेजर श्री अनुज कुमार मांगलिक, श्री सुरेश चंद, श्री अरुणेन्द्र कुमार शुक्ल तथा बैंक स्टाफ के अन्य सदस्य भी शामिल हुए।

कोच विपिन कुमार ने बताया कि यह पहला मौका है जब किसी बैंक द्वारा उत्तर प्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट टीम को आधिकारिक रूप से स्पॉन्सर किया गया है। टीम के सभी खिलाड़ियों एवं अधिकारियों ने प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शौकत अली स्वयं प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में स्केल-1 अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।

आगामी 12 और 13 अप्रैल को होने वाली यह सीरीज़ न सिर्फ मिर्जापुर बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगी, जिसमें दृष्टिबाधित खिलाड़ियों की प्रतिभा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.