दीपावली पर त्रिवेणी सहाय इंटर कालेज में कर्मचारियों को उपहार स्वरूप कंबल और मिष्ठान भेंट

आसफपुर: बीते सोमवार को स्थानीय त्रिवेणी सहाय इंटर कालेज के प्रबंधक अनिल कुमार पाठक ने दीपोत्सव के अवसर पर कालेज में सेवारत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को गर्म कंबल और मिष्ठान उपहार स्वरूप भेंट किए। इस अवसर पर कर्मचारियों में सुधीर यादव, बबलू, टेक सिंह, देवेंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह, अमित कुमार, योगेश कुमार, वाला देवी आदि शामिल थे। प्रबंधक ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस कार्यक्रम का आयोजन पंडित स्वर्गीय त्रिवेणी सहाय (दद्दा जी) के सुपुत्र अनिल कुमार पाठक ने अपने पिता के उच्च आदर्शों की तर्ज पर किया। उन्होंने दीपावली के मौके पर “सेवक समरसता” कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें कालेज के प्रधानाचार्य करतार सिंह, प्रधान लिपिक सुमति पाठक, योग शिक्षक निखिलेश कुमार पाठक, और कई अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान अनिल कुमार पाठक ने सेवक वर्ग को उपहार देकर उन्हें अपार प्यार जताया। इस अवसर पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुधीर यादव सहित अन्य कर्मचारियों के चेहरे पर आत्मीयता भरी मुस्कान नजर आई।

प्रबंधक अनिल कुमार पाठक और प्रधानाचार्य करतार सिंह ने उपस्थित प्रबुद्ध जनों को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.