भाकियू(टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने एमएसपी पर गारंटी कानून समेत अपनी कई मांगों को लेकर निकाली ट्रैक्टर रैली

रामपुर। भाकियू(टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने एमएसपी पर गारंटी कानून समेत अपनी कई मांगों को लेकर ट्रैक्टर रैली निकाली। किसान नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर वहीं धरने पर बैठ गए। पुलिस ने किसानों को धरना देने से रोका। इसे लेकर किसानों और पुलिस में तीखी नोंकझोक हुई। बाद में डीएम के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
हाईकमान की कॉल पर किसानों का सुबह से ही ट्रैक्टर संग प्रदेश कैंप कार्यालय पर जुटना शुरू हो गया था। काफी भीड़ जुटने के बाद प्रदेश महासचिव हसीब अहमद और जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह गिल के नेतृत्व में हाईवे होकर कलक्ट्रेट तक ट्रैक्टर रैली निकाली। किसान कलक्ट्रेट गेट पर ही रुक गए। पुलिस ने किसानों को गेट पर धरना देने से रोका तो बहस शुरू हो गए। किसानों का कहना था कि वह गेट पर ही धरना देंगे। पुलिस कलक्ट्रेट के पार्क में धरने की बात कह रही थी। किसान अड़े रहे और वहीं दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए।

प्रदेश महासचिव और जिलाध्यक्ष का कहना था कि केंद्र सरकार किसान विरोधी है। उनकी किसी भी समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही है। कहा कि अब अगले आंदोलन केिलए हाईकमान के आदेश का इंतजार किया जा रहा है। इस मौके पर जिला प्रवक्ता मंजीत सिंह अटवाल, रंजीत सिंह यादव, जुबैद आलम, हाफिज अय्यूब, मुस्तकीम, राहत खां, दरियाव सिंह, रामदास मौर्य, लखविंदर सिंह, होरी लाल, राशिद, राजेंद्र सिंह, मोंटी, सुरेंद्र सिंह रंधावा, बलजीत सिंह, राज किशोर, शंकर लाल, राम बहादुर, हरज्ञान सिंह, प्रेमपाल, वीरेंद्र सिंह, सतीश कुमार, प्रताप सिंह भी मुख्य रूप से शामिल थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.